19 मई 2025 । राजवीर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित सुपर जोधाणा टैलेंट हंट सीजन 4 शो में डांसिंग सिंगिंग माॅडलिंग काॅम्पीटिशन का आडिशन एक्सप्लोजन डांस स्कूल में आयोजित किया गया। इस शो के निर्देशक राजवीर सिंह मौंगस ने बताया की इस में बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिया , अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और जजमेंट कोरियोग्राफर दिनेश जावा व वैभव पुरोहित व गजेंद्र राणा और राजवीर सिंह मौंगस ने प्रतिभागियों को परखा । मैनेजमेंट ललित राव द्वारा किया गया और जो सिलेक्टेड चयनित प्रतिभागी दूसरे एलीमिनेशल राउंड में अपनी परफॉर्मेंस देंगें ।
Blog
-
लेकसिटी मॉल में क्रिएशन ग्रुप की ओर से ग्रैंड फैशन इवेंट मिस्टर एंड मिस लेक सिटी के तीसरे चरण के ऑडिशन का आयोजन
19 मई 2025 । क्रिएशन ग्रुप की ओर से ग्रैंड फैशन इवेंट मिस्टर एंड मिस लेक सिटी के तीसरे चरण के ऑडिशन का आयोजन रविवार को लेक सिटी मॉल में किया गया ।
उदयपुर के मशहूर फैशन कोरियोग्राफर ,डांसर एवं क्रिएशन ग्रुप के डायरेक्टर- शो ऑर्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि इस ऑडिशन में 2 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लगभग प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। ऑडिशन में प्रतिभागियों ने कैटवॉक के पश्चात संक्षेप में अपना परिचय एवं अपनी टैलेंट का प्रदर्शन भी किया। टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने बॉलीवुड डांस,स्वरचित कविताएं, वाटर पेंटिंग, घूमर नृत्य, मोटिवेशनल पंक्तियां व पुशप्स की प्रस्तुतियां दीं एवं दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। प्रतिभागियों ने इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें इस ऑडिशन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्रिएशन ग्रुप की ऑफिशल मैंटोर एवं NICC की डायरेक्टर डॉ स्वीटी छाबड़ा,अशोक पालीवाल,आशीष हरकावत , इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर श्रीमती रमा शर्मा, उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रथम एवं द्वितीय ऑडिशन से चयनित मॉडल्स ने चमचमाते हुए आकर्षक डिजाइनर परिधानों में स्पेशल रैंप वाॅक की।
विगत वर्षों के विनर्स में फैशन डिजाइनर रिमझिम शर्मा , Mr किंग लेक सिटी विनर खुश, एनिग्मा मिस इंडिया प्रिया कुमावत, मिस लेक सिटी टीन विनर शुभांगी जैन, Mr टीन लेक सिटी रनर अप रौनक राव, मिस टीन लेकसिटी 2022 दिव्यांशी सालवी,मिस लेक सिटी 2022 रनर अप कशिश शर्मा, लेक सिटी प्रिंसेस नव्या औदिच्य ,प्रिंस लेक सिटी रनर अप गर्वित उपस्थित रहे। इन सभी मैं भी रैंप वाक की।
इस अवसर पर फाइनल्स में विजेताओं को दिए जाने वाले क्राउंस, ट्रॉफीज एवं सैश भी प्रदर्शित किए गए, जिनकी चमक दमक देखने लायक थी।अंत में शो ऑर्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही एक या दो और ऑडिशन आयोजित किये जाएंगे। सभी ऑडिशन्स में चयनित प्रतिभागी सीधे फाइनल्स में सम्मिलित होंगे, जो उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। फाइनल शो बहुत ही ग्रैंड लेवल पर आयोजित किया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले हर लड़की को क्राउन एवं टाइटल सैश एवं लड़कों को ट्राफी एवं टाइटल प्रदान किए जाएंगे।उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में कई फोटो शूट एवं शोज़ आयोजित किए जाएंगे साथ ही चयनित मॉडल्स की ग्रूमिंग क्लासेस भी आयोजित की जाएंगी। फाइनल्स के लिए चयनित मॉडल्स को आगे कई नेशनल एवं इंटरनेशनल शोज़ में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
-
अब्बासी महासभा वितरित करेगी पांच हजार परिण्डे
10 मई 2025 चित्तोड़गढ़ भिश्ती सक्का अब्बासी महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलीम अब्बासी व सदर मोहम्मद ईकबाल अब्बासी के नेतृत्व में भिषण गर्मी को देखते हुवे पन्नादाय बस स्टेण्ड के पास बेजुबान पक्षियों के लिऐ परिण्डे बांध कर नियमित दाना पानी डालने का संकल्प लिया । युथ प्रदेश अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रदेशभर में पांच हजार परिण्डे वितरीत किए जायेगे व बांधे जायेगे । इस मौके पर संरक्षक याकुब हुसैन अब्बासी,प्र देश सचिव रसीद मोहम्मद, वरिष्ठ प्रदेश सचिव अब्दुस्समद गौरी, चित्तोड़गढ़ जिलाध्यक्ष शहजाद अब्बासी,आदि उपस्थित थे ।
-
भारत ने लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला
7 मई, 2025 भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसमें आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकाने शामिल हैं। भारत ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया। देश की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया।
भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले खबर है कि भारत ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से हमले से तबाह कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया का दावे के कुछ ही देर बाद भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। वायुसेना अधिकारी- विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद का सवाईनाला कैंप पीओजेके के एलओसी से 30 किलोमीटर दूर है। यहां लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर था। सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले दहशतगर्दों ने यहीं ट्रेनिंग ली थी।
इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। अब तक अन्य आतंकी ठिकानों पर कुल मिलाकर 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 30 आतंकी मारे गए हैं। अन्य ब्यौरा जुटाया जा रहा है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। भारत ने पाकिस्तान के सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। अब भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान पर स्ट्राइक करने की बात को कन्फर्म किया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर ये हमला किया गया है। यह पाकिस्तान पर किया गया भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला है। भारत की तीनों सेनाओं ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है।
पाकिस्तान में इन 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने की एयरस्ट्राइक
मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर – जैश
मरकज़ तैयबा, मुरीदके – लश्कर
सरजल, तेहरा कलां – जेईएम
महमूना जोया, सियालकोट – एचएम
मरकज़ अहले हदीस, बरनाला – लश्कर
मरकज़ अब्बास, कोटली – जैश
मस्कर राहील शाहिद, कोटली – एचएम
शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर
सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जेईएम -
बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा जी व्यास की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
उदयपुर 4 मई 2025। बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा जी व्यास को पुष्पांजलि अर्पित की।
बार एसोसिएशन, उदयपुर के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया मेवाड़ की दीदी डॉ गिरिजा व्यास राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री का आकस्मिक स्वर्गवास होने पर बार एसोसिएशन की अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें कई अधिवक्ता गण सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिसमें बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत उपाध्यक्ष देवी लाल जाट सचिव अभिषेक कोठारी वित्त सचिव राज कुमार शर्मा पुस्तकालय सचिव ख़ेम राज डांगी सहव्रत सदस्य नवीन वसीटा के साथ अधिवक्ता रमेश नंदवाना, मोहम्मद शरीफ छिपा, भरत कुमार वैष्णव, बंशी लाल गवारिया, गोपाल सिंह चौहान, गिरधारी लाल शर्मा के साथ कई अधिवक्ता उपस्थित हुए।
-
भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श- वासुदेव देवनानी ने कार्यक्रम में कहा
अजमेर, 29 अप्रैल। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श हैं। हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
श्री देवनानी ने मंगलवार को अजमेर में परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन त्याग, तपस्या, शौर्य और सामाजिक न्याय की स्थापना का प्रतीक है। उन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर एक आदर्श समाज की परिकल्पना प्रस्तुत की। आज आवश्यकता है कि हम उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में व्याप्त असमानता और भेदभाव को समाप्त करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि परशुराम जयंती केवल पर्व नहीं, बल्कि यह आत्मचिंतन का अवसर है। हमें यह विचार करना चाहिए कि हम अपने समाज और राष्ट्र के प्रति क्या योगदान दे रहे है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगवान परशुराम की तरह साहस, ज्ञान और अनुशासन को अपने जीवन में अपनाएं।
श्री देवनानी ने कहा कि इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम एक न्यायपूर्ण, समरस और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे। भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेकर हम राष्ट्र निर्माण की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर उनके साथ राजेश शर्मा, अशोक मुद्गल, के. त्रिपाठी, गजेंद्र शर्मा, योगेश शर्मा, दीपक शर्मा, प्रतिभा पाराशर, अरविंद पाराशर, मनीष पाराशर, रमेश सोनी, सुभाष जाटव, कपिल व्यास उपस्थित रहें। -
मंगलवाड़ में अखिल राजस्थान पत्रकार सम्मेलन 2025 का आयोजन
उदयपुर 29 मई, 2025 । अखिल राजस्थान पत्रकार सम्मेलन 2025 का आयोजन ओस्तवाल ग्रुप के चेयरमेन उमरावसिंह ओस्तवाल के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पूर्व कुलपति माननीय रूप सिंह बारेठ के सानिध्य में यू.एस. ओस्तवाल एजुकेशन सोसायटी मंगलवाड़ में आयोजित हुआ।
प्रो. बारेठ ने कहा कि ग्रामीण अंचल में उच्च शिक्षा के विकास के लिए वांछित संसाधन एवं वित्तीय सहयोग की महती आवश्यकता है, शिक्षा से ही देश का विकास होगा तथा व्यक्तित्व विकास में सहयोग मिलेगा।
श्री उमराव सिंह ओस्तवाल ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए जो भी समाजसेवी संस्थाएं अग्रणी हैं उसे सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए। नए पाठ्यक्रम खोलने में अनावश्यक अवरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए। इस हेतु रीति – नीति में परिवर्तन की आवश्यकता है। आज देश प्रगति की राह पर अग्रणी है, उसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने इस देश की युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उचित दिशा बोध देने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. खुश्बू सिंघल, फार्मेसी काॅलेज की प्राचार्या डॉ. अलका अग्रवाल एवं स्कूल के प्राचार्य श्री विनय शर्मा उपस्थित थे। लगभग 40 समाचार पत्र एवं मीडिया कर्मियों ने सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में बंधन टीवी भारत से नितिन दशोरा को पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया।रिपोर्ट :- कैलाश वैष्णव
-
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पांच बड़े जवाबी कदम पाकिस्तान के खिलाफ
24 अप्रैल 2025 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पांच बड़े जवाबी कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठाए हैं, जो आर्थिक, कूटनीतिक और रणनीतिक मोर्चे पर पड़ोसी देश को करारी चोट पहुंचाने वाले साबित हो सकते हैं
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने वीजा से लेकर पानी तक रोकने का ऐलान कर पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया है. उसके पांच बड़े कदमों से पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक के दौरान पांच बड़े फैसले लिए गए, जो आर्थिक-कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचा सकते हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार को आतंकी हमले में 28 लोगों की हत्या की गई थी. इसके बाद देश में गम और गुस्से का गुबार है.
मोदी सरकार ने 65 साल पुराने सिंधु जल संधि समझौते को रोकने, वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद करने, पाकिस्तानी उच्चायोग के शीर्ष अधिकारियों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा न देने का भी फैसला लिया गया और ऐसे वीजा पर अभी भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात सैन्य सलाहकारों को सात दिन में भारत छोड़ने का हुक्म भी दिया गया है. मोदी सरकार ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से शीर्ष अधिकारियों को भी बुला लिया है.
सिंधु जल संधि पर रोक
सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच पानी के बंटवारे को लेकर 19 सितंबर 1960 के समझौते के तौर पर जाना जाता है. इसके तहत छह नदियों के पानी का बंटवारा किया गया है. 65 साल पुराने करार के तहत, रावी, ब्यास और सतलुज के पानी के भरपूर इस्तेमाल का अधिकार भारत को दिया गया. सिंधु, झेलम और चिनाब के पानी के इस्तेमाल का हक पाकिस्तान को मिला. दोनों देशों के बेहद अहम यह संधि है. भारत से होकर गुजरने वाली इन नदियों के पानी के इस्तेमाल को रोककर पाकिस्तान को घुटनों के बल लाया जा सकता है. पाकिस्तान खासकर उसके पंजाब प्रांत में कृषि सिंधु, चिनाब और झेलम पर ही टिकी है. साथ ही बिजली उत्पादन के लिए भी पाकिस्तान इन नदियों का पानी का इस्तेमाल करता है. भारत की जरा सी सख्ती पहले से डूबने की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.अटारी पोस्ट बंद करने का असर
दोनों देशों के बीच सीमा पर बेरोकटोक व्यापारिक गतिविधियां तो पहले से बंद हैं. लेकिन पाकिस्तान को कई महत्वपूर्ण सामान अभी भी वाघा बॉर्डर अटारी चेकपोस्ट से होता है. इसको बंद करने से पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक चोट पहुंचेगी. आटा-दाल और चीनी के लिए तरस रहे पाकिस्तान पर यह गहरी चोट होगी. पाकिस्तान में आटा-दाल, चीनी और अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं भारत से जरूरी सामानों की आपूर्ति उसके लिए मरहम का काम करती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
वीजा सेवा पर रोक
भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा पर भी रोक दिया है. ऐसा कर मोदी सरकार ने बड़ा कूटनीतिक संदेश पाकिस्तान और उसके हमदर्द देशों को दिया है. भारत ने साफ कर दिया है कि जब तक आतंकवाद बंद नहीं होता, तब तक पाकिस्तान से रिश्ते सामान्य नहीं होंगे. भारत पर हमला और पाकिस्तान के नागरिकों को सुविधा का खेल अब नहीं चलेगा. पाकिस्तानी नागरिक सार्क वीजा का भी लाभ उठाते रहे हैं, जिसके तहत वो सार्क गुट के तहत आने वाले देशों में आराम से आवाजाही कर सकते हैं.
उच्चायोग के अफसरों की संख्या में कटौती
भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को एक हफ्ते में देश छोड़ने को कहा है. पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात ऐसे अफसरों की भूमिका पहले भी संदिग्ध रही है. उच्चायोग के कई अफसर पहले जासूसी और कई अन्य तरह की भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. पाकिस्तानी उच्चायोग में स्टॉफ घटने से ऐसे संदिग्धों की वापसी होगी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई, सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर राजनीतिक दलों को जानकारी देंगे.
-
बुध्दिबल सेवा संस्थान व महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महावीर जयंती पर पशु कल्याण सप्ताह अंतर्गत गौ सेवा
उदयपुर, महावीर जयंती पर पशु कल्याण सप्ताह अंतर्गत श्री हरि गौ सेवा संस्थान (रजि.) द्वारा संचालित न्यू आरटीओ रोड़ स्थित गौशाला में बुध्दिबल सेवा संस्थान व महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गौ माता को हरा चारा व पशु आहार खिलाकर महावीर जयंती मनाई गई। महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष व शहर विधायक ताराचन्द जी जैन ने गौ माता को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की शुरुआत की। कार्यक्रम संयोजक डा. ओम साहू ने बताया कि विधायक महोदय ने गौ शाला में बीमार व दुर्घटनाग्रस्त घायल निराश्रित गौ वंश के उपचार व सेवा कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर बुद्धिबल सेवा संस्थान के विकास साहू, महेन्द्र सेन आदि उपस्थित थे। गौशाला के संस्थापक मदन जी, अरविन्द जी व जगदीश पालीवाल ने जिले के दूर दराज क्षेत्रों से दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए लाने हेतु एम्बुलैंस की आवश्यकता बताई।
-
“नटखट बच्चों का रोडीज का धमाकेदार आगाज” पहला ऑडिशन 6 अप्रैल को लेकसिटी मॉल में हुआ।
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के बहुचर्चित इवेंट नटखट बच्चों का रोडीज का प्रथम ऑडिशन 6 अप्रैल को संपन्न हुआ। उदयपुर के बच्चों में इस इवेंट को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस इवेंट में लगभग 40 बच्चों ने ऑडिशन दिया। इसका आगामी ऑडिशन 27 अप्रैल को रखा गया है। शो की ऑर्गेनाइजर एवं बंधन टीवी भारत की डायरेक्टर गरिमा माथुर ने बताया किया शो बंधन टीवी भारत एवं लेकसिटी मॉल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस कंसर्ट की अवधारणा नितिन दशोरा नें 5 साल पहले करी थी और ऑनलाइन कंसर्ट के जरिए इस शो की नींव रखी थी। पिछले चार सीजन कंसर्ट ऑनलाइन कंसर्ट के रूप में चला, इस साल शो को वास्तविक रूप देते हुए भौतिक स्वरूप में रियलिटी शो के रूप में उदयपुर की जनता को उपहार स्वरूप दिया गया है।
इस शो का पहला ऑडिशन 6 अप्रैल 2025 को लेकसिटी मॉल में हुआ। इस शो में जज सिंगर श्रेया पालीवाल, कोरियोग्राफर निर्मल पालीवाल, एंकर जितेंद्र लोहार, एंकर अंकित जैन एवं एंकर नितिन दशोरा ने बच्चों को फिजिकल, मेंटल और टैलेंट लेवल पर जज किया। बच्चों ने फिजिकल टैलेंट में क्रिकेट के साथ-साथ म्यूजिकल योगा का जलवा दिखाया, वही भजनों की प्रस्तुतियों के साथ रामायण की चौपाई तक सुनाई। किसी ने स्केटिंग से तो किसी ने अपने डांस से जज को आकर्षित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावक बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। नटखट सीजन 5 बच्चों का रोडीज में 1.5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अगम्य मीडिया से विप्लव कुमार जैन, लेकसिटी मॉल से देवेंद्र पोरवाल, अतिथि के तौर पर स्वस्तिक कंप्यूटर एवं एजुकेशन से चिरायु जोशी, केआरसी डिजिटल इंडिया से रामरतन डाड, फोटोकेयर उदयपुर से दिलीप बालचंदानी, कायापलट वैलनेस से अमरीश भटनागर ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की, साथ ही वृक्ष संस्थान से कैलाश वैष्णव एवं उदयपुर न्यूज़ से गौरव सुथार उपस्थित रहे। तपन दशोरा एवं यश दशोरा द्वारा सभी अतिथियों का उपर्णा पहना कर स्वागत किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों तथा जज द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उदयपुर के जाने-माने एवं ब्रांडेड एंकर, एंकर नितिन दशोरा ने अपनी धुआंधार एवं बेहतरीन एंकरिंग से इस की शोभा बढ़ाई एवं इसमें उनका सहयोग किया एंकर ऋतिक प्रजापत एवं खुशी ने। नटखट बच्चों के रोड्स शो के क्रिएटर नितिन दशोरा ने बताया कि यह शो अभी संभागीय स्तर पर किया जा रहा है, आगे जाकर इस शो को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। जहां तक देखा जाए इस तरह के शो उदयपुर में कम ही होते हैं। आगे का शो रोडीज पैटर्न पर होगा जिसमें अलग-अलग टीम टास्क रहेंगें। यह पूरा शो एक रियलिटी शो रहेगा इसके एपिसोड बंधन टीवी भारत पर आपको देखने को मिलेंगे। शो के दौरान कवयित्री संगीता गुजराती ने बच्चों को रामनवमी के उपलक्ष में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा अपनी हास्य कविताओं से सभी को लोटपोट करा दिया। डांस बैटल के विनर डांसर फुरकान ने अपने नृत्य की विशेष प्रस्तुति मंच पर दी।
बंधन टैलेंट स्टूडियो की टीम से अनुज्ञा दशोरा, मधु वैष्णव, हिमानी गोस्वामी, कुणाल वैष्णव की विशेष भूमिका रही। नटखट का अगला ऑडिशन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में रखा जाएगा। इस शो में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके बच्चे का एक फोटो, पूरा नाम, उम्र 7229999210 पर व्हाट्सएप करें। शो के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 7229999202/7220000210 पर संपर्क भी कर सकते हैं।